नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा रविवार की सुबह अमरनाथ एक्सप्रेस से 14 वर्षीय एक बच्ची को कंट्रोल एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के बाद अपने कब्जे में लिया गया.बच्ची का आरोप था कि उसका पिता ही 2 दिन पहले उसे गोरखपुर में बेचने के लिए लेकर गया हुआ था.थानाध्यक्ष द्वारा बच्ची को अपने कब्जे में लेने के बाद उसे नवगछिया चाइल्ड लाइन की टीम को सूचना देकर सुपुर्द किया गया.
बच्ची के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य अरुण कुमार ने बताया कि बाल कल्याण समिति के आदेश पर बच्ची को बालिका गृह में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्ची का नाम शबनम परवीन है. उसी के पिता बबलू अंसारी जो झारखंड कोठार रामगढ़ जिला का रहने वाला है . उसे गोरखपुर में किसी व्यक्ति के हाथ बेचना चाह रहा था. बच्ची वहां से भागकर ट्रेन में चढ़कर यहां तक पहुंची है बच्ची के बारे में पुलिस कंट्रोल के द्वारा सूचना दिया गया था.