दियारा में फसल को लेकर के अपराधियों का नहीं चलने दिया जाएगा। अगर अपराधी अवैध रूप से रंगदारी करता है, तो उसके ऊपर पुलिस विधिवत कानूनी कार्रवाई करेगा। यह बात नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान कही। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस हर संभव किसानों के सहयोग के लिए है। अगर पीड़ित समय पर जानकारी दे देता है तो जरूर कार्रवाई होती है। हम लोगों ने फिर से पिछले 2 साल की तरह इस वर्ष भी घुड़सवार दस्ता को नियुक्त करेंगे।
साथ ही कोसी दियारा में पुलिस पिकेट पर बीएमपी जवान को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। फसल की कटाई के समय में नाव से पुलिस अधिकारी भी गस्त करेंगे। इसलिए किसी भी तरह का कहीं पर किसी तरह का परेशानी नहीं है।दो-तीन दिन पूर्व नदी थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा मछली के लिए रंगदारी की मांग किया गया था। जिसमें नदी थाना के पुलिस अधिकारी ने तत्काल उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे हैं। जिस तरह से थाना स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थांतरण हुआ था। उसको चैलेंज लेकर ने पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों के बीच अपनी पहचान बनाया है।