


ग्रामीणों के चंदे से होगा सालभर में भव्य मन्दिर का निर्माण
रंगरा छोटी काली मंदिर के निर्माण को लेकर काली मंदिर पुजा सह मंदिर निर्माण समिति ने एक बैठक आयोजित कर वर्तमान मंदिर को तोड़कर नए मंदिर का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पारित करते हुए बीते शुक्रवार से हीं मंदिर को तोड़ने का काम शुरु कर दिया गया है। मंदिर को तोड़ने से पूर्व हीं मंदिर निर्माण की रूपरेखा और लागत का आकलन किया गया। साथ हीं जब तक मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक अस्थाई रूप से मैया काली की पूजा अर्चना के लिए वैकल्पिक तौर पर मानव केंद्र सत्संग भवन रंगरा के बगल में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा कर पिंड स्थापित कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुराने मंदिर को तेजी से तोड़ने का काम किया जा रहा है ताकि जल्द ही मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश मोदी ने बताया कि मंदिर लगभग सौ वर्ष पुराना है। जहां पुरे रंगरा वासियों के अलावे आसपास के गांव के लोगों के द्वारा पूजा अर्चना किया जाता है। नए मंदिर का निर्माण उसी जगह पर एक वर्ष के अंतराल में कर दिया जाएगा। बताते चलें कि यहां पर वर्षों से मेले का भी आयोजन होता रहा है। मेले की प्रसिद्धि के कारण हीं रंगरा पंचायत सहित आसपास के लगभग दस पंचायत के लोग मेला देखने यहां आते हैं।
