0
(0)

नारायणपुर- जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सफलतापूर्वक पूर्ववर्ती छात्र समागम का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार,एसडीएम उत्तम कुमार,प्राचार्य रोशन लाल ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर पूर्ववर्ती छात्र समागम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में दूर-दूर से करीब 15 से ज्यादा सरकारी सेवा में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र इस समागम में शामिल हुए जिसमें मुख्य रुप से मंजीत कुमार आई पी एस ,डॉ चंदन कुमार आईजीएमएस पटना, कृष्ण कुमार इंस्पेक्टर कस्टम, आयुष कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ब्लॉक पंचायती राज अधिकारी काजल कुमारी, मरीन इंजीनियर मनीष कुमार, इंटीरियर डिजाइनर विपिन कुमार गुप्ता ,अकाउंट ऑफिसर अजीत कुमार सिंह, सीनियर सॉफ्टवेयर एनालिस्ट आयुष कुमार,सुषमा कुमारी आइ टी सहायक,इंजीनियर चंदन कुमार, सुपरवाइजर श्रीराम भाई समेत अन्य छात्र छात्रा की उपस्थिति मुख्य रहा।

पूर्ववर्ती छात्रों ने एक-एक कर खुशियों के पल सबसे बांटे और अपनी अपनी सफलता का राज विस्तार से साझा किए।मौके पर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ज्ञानार्जन पर जोर देते हुए कहा नवोदय विद्यालय बच्चों को योग्य नागरिक बनाने का तालिम देता है जिससे वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें।स्वागतीय अभिभाषण में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री रोशनलाल ने इसे सर्वांगीण विकास का सर्वोत्तम संस्था बताया ।पूर्वव्रती छात्र श्री कृष्ण कुमार ने जोर देकर कहा पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है आपको शिद्दत से पढ़ाई करना ही होगा। डॉ चंदन कुमार के नेतृत्व में सभी पूर्ववर्ती छात्र कैरियर कॉउंसलिंग का सफलतापूर्वक अंजाम दिया। छात्रों के प्रश्नों का यथोचित उत्तर देकर सभी को संतुष्ट किये। आईपीएस मनजीत कुमार ने कहा लक्ष्य के प्रति जिज्ञासा और जुनून होना चाहिए ताकि मन चाहा जगह मिल सके रोजगार की कमी नहीं है बस उसे पाने की जुनून होना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ संजीव कुमार झा के स्वरचित स्वागतीय कविता पाठ एवं छात्र अक्षत रुद्रदेव एवं निपुण के द्वारा स्वागत गीत से शुभारंभ किया गया। छात्रा रत्न प्रिया, आंचल ,पलक, सोमी प्रिया आदि द्वारा मनमोहक नाटक प्रस्तुत की गई। वहीं अनुष्का, अमृता,रजौनी एवं अर्पिता के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया ।विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र समागम के संयोजक अजीत कुमार ने कहा आयोजन का मकसद पुराने पलों और पुराने रिश्तों का जश्न मनाने साथ-साथ नए रिश्तों का अध्याय शुरू करने से है।

पुरुलिया नवोदय के छात्र प्रसनजीत के द्वारा बनाया गया चित्र जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं पूर्ववर्ती छात्र मनजीत कुमार आई पी एस को भेंट किया गया। पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने पुराने साथियों के साथ सेल्फी ली। पूर्ववर्ती छात्रों ने कहा कि लंबा समय बीत गया है। इसकी वजह से दोस्तों को पहचानना कठिन हो गया था। वहां मौजूद सभी पूर्व छात्रों ने एक-दूसरे साथी के बीच अपने मोबाइल नंबर भी साझा किए। विद्यालय के छात्रों ने कहा हमारे बीच मौजूद कई वरिष्ठ पूर्व छात्रों को देखकर हमलोगों को अत्यंत गौरव की अनुभूति हुई। उनका आशीर्वाद, सानिध्य और मार्गदर्शन हमारे लिए बेहद सौभाग्य का विषय रहा। अगले वर्ष इसका आयोजन दोगुने उत्साह से किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका शिक्षकेतर कर्मी के साथ विधालय के छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान देखा गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: