भागलपुर/ निभाष मोदी
कार्यक्रम का आयोजन 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा, 500 की संख्या में प्रधानाचार्य आचार्य करेंगे शिरकत
भागलपुर, गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी के प्रांगण में आचार्य प्रतिभा विकास वर्ग हेतु पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भागलपुर विभाग के विभाग प्रमुख विनोद कुमार ने कहा कि विद्या भारती भारत में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी अशासकीय संस्था है। शिक्षा, नैतिकता, राष्ट्रभक्ति, मूल्य आधारित शिक्षा और जीवन के आध्यात्मिक दृष्टिकोण का विकास करने हेतु विद्या भारती द्वारा शिशु विद्या/ मंदिर की स्थापना की गई है।
प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने बताया कि विद्या भारती द्वारा भारत में शिक्षा की श्रेष्ठ परंपरा रही है।
जो शिक्षक छात्र बनकर कर जीए वही एक अच्छा शिक्षक है। जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षा आवश्यक है। अपने परिसर में दिनांक 9 दिसंबर 2022 से 11 दिसंबर 2022 तक आचार्य प्रतिभा विकास वर्ग आयोजित है जिसमें भागलपुर बांका जिले के अंतर्गत चलने वाले शिशु/ विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य, आचार्य एवं आचार्या लगभग 500 की संख्या में भाग लेंगे। इस वर्ग में सभी प्रतिभागी कुछ सीखेंगे या फिर सिखाएंगे। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आचार्यों के बीच होने वाला है।
इस अवसर पर परमेश्वर कुमार,शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार,मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्र एवं विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित थे।