भागलपुर: सिगरेट का कस लगाना जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित मदारगंज मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह को महंगा पड़ा। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संजय कुमार ने तंबाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 (कोटपा) के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को प्रधानाध्यापक निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में प्रधानाध्यापक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कहलगांव में रहेंगे।
डीईओ ने बताया कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बंद है, लेकिन चावल वितरण और अन्य कार्यों के लिए स्कूल खुले हुए हैं। हर स्कूल में प्रधानाध्यापक और शिक्षक पहुंच रहे हैं। शनिवार को मदारगंज के ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक का सिगरेट पीते हुए वीडियो भेजा था। इसमें दिख रहा है कि प्रधानाध्यापक स्कूल में सिगरेट पी रहे हैं। इनके खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी। स्कूल में किसी भी शिक्षक को धूमपान नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है।
सोमवार को बड़ा बाबू पर गिरी थी गाज
सोमवार को भी जिला शिक्षा कार्यालय के बड़ा बाबू (किरानी) गोपाल प्रसाद साह को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीई) देवेंद्र झा ने निलंबित किया था। ये भी कार्यालय में सिगरेट पी रहे थे। किसी ने इनकी तस्वीर आरडीडीई को भेज दी थी।
कार्य अवधि में नहीं करें धूमपान, गिरेगी गाज
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी अधिकारी, किरानी, प्रधानाध्यापक, शिक्षक और कर्मचारियों को कार्य अवधि में किसी तरह का धूमपान नहीं करने का निर्देश दिया है। डीअईओ ने साफ कहा है कि कहीं से किसी तरह की शिकायत मिली तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। काम के दौरान किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतें।
पूरे दिन महकमे में होती रही चर्चा
सन्हौला प्रखंड स्थित मदारगंज मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह के सिगरेट पीने की घटना का पूरे दिन चर्चा होता रहा। हर कोई इस पर चर्चा कर रहे थ्ेा। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी की कार्रवाई को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा होती रही। डीअईओ ने साफ कहा है कि कहीं से किसी तरह की शिकायत मिली तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।