नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. मालूम हो कि अब तक प्रत्याशी उधेड़बुन में थे, लेकिन आज सोसल मीडिया से आयी खबर के बाद प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. शुक्रवार को विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया गया है. जबकि टोटो, ऑटो और स्कार्पियो से भी प्रचार गीत और वोट अपील सुना जा रहा है.
मालूम हो कि दशहरा और दीपावली के बीच में होने वाले चुनाव में विभिन्न प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया था और नए नोटिफिकेशन में चुनाव चिन्ह यथावत रहने से पूर्व में बनाया गया प्रचार आडियो काम में आ गया है. जबकि पुराने प्लास्टिक पोस्टरों को भी प्रत्याशियों ने एक बार फिर से उपयोग करना शुरू कर दिया है. इधर नवगछिया के चाय पान की दुकानों और चौपालों पर चुनावी चर्चा एक बार फिर से जोर पकड़ रहा है. कई तरह के स्थानीय मुद्दे भी चर्चा के केंद्र में है. पहली बार परिषद के सभापति और उपसभापति का चुनाव जनता कर रही है, इसलिये इन दिनों सीटों पर जनता की खास नजर है.