राजा जायसवाल की रिपोर्ट
आज भागलपुर में प्राइवेट टीचर एसोसिएशन के तहत कोचिंग संस्थान के शिक्षकों की बैठक बुलाई गई बैठक का उद्देश्य 22/09/18 सरकार के पत्रांक संख्या 175/16/1586 के क्रम संख्या 07 के आलोक में था जिसमें कोचिंग संस्थानों को और छात्र के हॉस्टल और लॉज अगले आदेश तक बंद रखने के उद्देश्य पर हुई बैठक में विचार किया गया।
निजी संस्थान कोरोना महामारी में 6 मार्च 2020 से ही आज तक बंद है और सभी लोग स्वरोजगार से लगे हुए लोग हैं जो अपना खुद का रोजगार सृजित किए हुए हैं और इसमें बहुत सारे इनके सहयोगी हैं जिन्हें संस्थान से रोजगार मिला हुआ है।
पिछले 7 महीना से इससे सभी लोग बेरोजगार हैं और इन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी और प्रशासनिक सहायता नहीं मिली है। सरकारी विद्यालय देवालय और नेताओं के कार्यालय खुलने का आदेश मिल गया लेकिन निजी शिक्षण संस्थानों के साथ दोहरा मानदंड क्यों?
बैठक के बाद निर्णय हुआ कि सरकार अपने आदेश में परिवर्तन करें अन्यथा शिक्षक गण सड़क पर उतरेंगे और भूख हड़ताल या सांकेतिक सब्जी बिक्री , जूता पॉलिश कर सरकार के आदेश विरोध करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव, अजीत कुमार अमान , राकेश कुमार , आर के० झा, के० के सिंह, ललन कुमार और गणमान्य शिक्षक गण मौजूद थे।