


नवगछिया जीआरपी थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कटिहार कुर्सेला के अलग-अलग वांछित आरोपित सोना व्यवसाई से सोना लूटने के मामले में फरार रहने के कारण उनके घरों पर इसतेहार चिपकाया गया। थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि कटिहार जिला अंतर्गत खेरिया यादव टोला के उमा यादव, मुकेश यादव, कोढा मडवा के राजकुमार यादव एवं राज रमन उर्फ राजन यादव के घर पर हम लोगों ने ढोल बाजे के साथ इश्तिहार चिपकाया।

उन्होंने बताया कि 25 जून 2023 को हाटे बजारे एक्सप्रेस से बखरी स्टेशन के आगे हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसाई पारस मणि से करोड़ों के सोना का लूट कर लिया गया था। जिसको लेकर के इस मामले में ये चार अपराधी फरार चल रहा था। लगातार छापेमारी करने के बाद हम लोगों ने न्यायालय से इसे इसतेहार जारी करवाकर लोगों के घर पर चिपकाया है। अगर यह लोग इश्तेहार चिपकाने के बाद न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं।आगे हम लोग इनके घर की कुर्की जब्ती करेंगे।

