- पुलिस ने सौरभ की मां और एक अन्य युवक से घटना के संदर्भ में हिरासत में लेकर की पूछताछ
नवगछिया – नवगछिया के लक्ष्मीपुर जाने वाली सड़क पर लक्ष्मी हॉटल के पास हुए राजाराम उर्फ राजा यादव हत्याकांड के मामले में मृतक के पिता रमेश कुमार के लिखित बयान के आधार पर नया टोला निवासी शंभु राय का पुत्र सौरभ कुमार समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है, जबकि कुछ अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सौरभ और उसके दो सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने सघन छापेमारी की है. जबकि पुलिस ने सौरभ की मां और उसके घर डब्बा बंद पानी देने वाले एक युवक से भी पूछताछ की है.
इधर रविवार को राजाराम का दाह संस्कार गंगा घाट पर किया गया. मालूम हो कि एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आ धमके अपराधियों ने शनिवार शाम को राजा राम की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना का कारण पुराना खुन्नस बताया जा रहा है. सौरभ को लगता था कि उसके विरुद्ध हुई पुलिस की कार्रवाई का जिम्मेदार राजाराम है. जेल से बाहर आने के बाद सौरभ ने राजाराम की हत्या के फिराक में था और मौका मिलते ही उसने वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस कांड में संजीदगी से अनुसंधान कर रही है. घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीभी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. इधर सौरभ की असामयिक मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि कांड की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.