


नारायणपुर – भवानीपुर पुलिस ने चकरामी नारायणपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर मो. गैसूल अली को पाँच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि तस्कर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल जांच पीएचसी में कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं शनिवार की रात शराब के नशे में हंगामा करते दो युवक को वाहन चेंकिग अभियान के दौरान पहाड़पुर गांव से रूपेश कुमार व गौरव कुमार को भवानीपुर पुलिस ने पकड़कर प्राथमिक दर्ज कर लिया है.मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा. दो पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया .
