5
(1)

स्मार्ट सिटी के तहत बने दुकान के लिए जन प्रतिनिधि व नगर निगम कर्मी गरीबों से कर रहे मोटी रकम की ऊघाई

भागलपुर, डेढ़ से दो लाख रुपये में स्मार्ट सिटी के तहत बने दुकान हो रहे हैं एलॉट, जल्द आएं और जल्द पाए, चौंकिए नहीं, यह नगर निगम या जिला प्रशासन नहीं कह रही यह बिचौलिए और कुछ जनप्रतिनिधि कह रहे, अगर ऐसी बातें आपके कानों तक आती हैं तो इस पर बिल्कुल ध्यान ना दें क्योंकि आपके जेब ढीले करने के लिए बिचौलिए आपके ही आसपास घूम रहे हैं।

यूँ तो जन प्रतिनिधि को गरीबों का मसीहा कहा जाता है, लेकिन सादे लिवास् मे जन प्रतिनिधि का काला चेहरा सामने उभर कर आया है, जी हां मै बात कर रहा हूँ भागलपुर के वार्ड नंबर 27 की, वार्ड नंबर 27 के मायागंज मे अपने क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल जेएलएनएमसीएच है, अस्पताल के समीप स्मार्ट सिटी के तहत 26 दुकाने बनी है, इस दुकान का अलॉटमेंट अभी हुआ भी नही है की बिचोलिये काफी चौकन्ने हो गए हैं, उस अस्पताल के सामने बने दुकान को दिलाने के लिए गरीव फुटकर दुकानदारों से मोटी रकम लेने की बात कर रहे है, वहाँ के जन प्रतिनिधि और नगर निगम कर्मी तो उगहाई भी शुरू कर दिए है, एक दुकान की बोली डेर लाख से दो लाख रुपये की लगाई जा रही है,

दुकान के लिए देने होंगे अवैध रूप से डेढ़ से दो लाख रुपये

गरीब छोटे छोटे दुकानदार अपने परिवार को चलाने के लिए गुजर बसर करने के लिए 20 -25 सालों से चाय पान की दुकान खोल रखे थे लेकिन नगर निगम और जनप्रतिनिधि के द्वारा उसे तोड़कर हटा दिया गया और नया तांडव शुरू हो गया ,गरीवों के छोटे छोटे दुकान के बदले अब डेढ़ से दो लाख रुपये देकर दुकान लेनी होगी वह भी नगर निगम नहीं बीच के बिचौलिए को रकम देनी होगी।

गरीब दुकानदार जनप्रतिनिधि से काफी डरे सहमे रहते

गरीब दुकानदार खुलकर तो जनप्रतिनिधि का नाम नहीं ले रहे लेकिन वार्ड नंबर 27 के कुछ लोग , वहाँ के जनप्रतिनिधि और नगर निगम कह कर जरूर संबोधित कर रहे हैं, गरीब दुकानदार काफी डरे हैं, उनका कहना है अगर मैं उनका नाम लूंगा तो वह लोग गलत प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं कभी भी मेरे साथ गलत कर देंगे और मेरा परिवार बिखर जाएगा।

नगर निगम और प्रशासन बनी मूकदर्शक

नगर निगम और प्रशासन के नाकों के नीचे यह गोरखधंधा चल रहा है लेकिन ना तो नगर निगम जगी हुई है ना ही प्रशासन को कुछ दिख रहा है। आखिर नगरनिगम और प्रशासन का इस पर कोई ध्यान क्यों नहीं जा रहा, कहीं उनकी भी संलिप्तता तो नही?

फुटकर विक्रेता संघ के लोग नाराज़, करेंगे आंदोलन

फुटकर विक्रेता संघ के सभी दुकानदार इस बात से काफी नाराज दिख रहे हैं वही फुटकर विक्रेता संघ भागलपुर के अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने बताया कि यह कहीं से सही नहीं है हम लोग किसी तरह परिवार को चलाने के लिए दो पैसे इकट्ठे कर छोटी मोटी दुकानें खोलकर व्यवसाय करते हैं लेकिन बिचौलियों के चलते इस तरह की बात से हम लोग मर माथे अगर इस पर प्रशासन और नगर निगम संज्ञान नहीं लेती है तो हम लोग इसका पुरजोर विरोध करते हुए वृहद आंदोलन करेंगे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: