


नवगछिया – परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में आयोजित टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के एक मैच में जय मंगल टोला की टीम ने बोरवा की टीम को 109 रनों से पराजित कर दिया है. जानकारी मिली है कि जय मंगल टोला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 290 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी बोरवा की टीम 181 रनों पर सिमट गई. आज के मैच का उद्घाटन जदयू के वरिष्ठ नेता गुलशन कुमार ने फीता काटकर और क्रिकेट खेल कर किया. इस आयोजन में अभिनेता आजेश साहू, मोतीलाल मंडल, छोटू साहब मनोज कुमार कुंदन कुमार जायसवाल समेत अन्य ग्रामीणों की भी भागीदारी है.
