


नवगछिया – गोपालपुर थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कालिंदीनगर में छापेमारी कर स्थानीय विक्की सिंह, के घर से 2 सौ लीटर अर्धनिर्मित जावा बरामद कर विनष्ट किया गया. निशानदेही पर वरुण चौधरी के घर से 6 लीटर देशी शराब एवं शराब बनाने के कई उपकरण एसआई रविंद्र कुमार के द्वारा बरामद किया गया. मौके से शराब कारोबारी विक्की सिंह और वरुण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि मौके पर ही पुलिस ने बरामद किए गए अर्धनिर्मित शराब को बर्बाद कर दिया है.
