


नवगछिया – राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान मे नमामि गंगे परियोजना अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर द्वारा ग्राम स्तरीय गंगादूत प्रशिक्षण कार्यशाला पटना विद्यालय परिसर क्षेत्र लक्ष्मीपुर में आयोजित किया गया,जिसका उद्घाटन जिला परियोजना अधिकारी पीयूष वाजपई,मुखिया नारायणपुर लक्ष्मीपुर श्री संजय मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।प्रशिक्षण कार्यशाला में नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी पीयूष वाजपई ,प्राचार्य मनोज कुमार भारती,मुखिया संजय मंडल,उपसरपंच निरंजन यादव,कुमार गौतम ,निशांत घोष उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में जिला परियोजना अधिकारी ने नमामि गंगे परियोजना के विषय में विस्तारपूर्वक वर्णन किया तथा किए जा रहे कार्यों का विडियो प्रेजेंटेशन द्वारा प्रसारित किया।गंगा संवाद के माध्यम प्रतिभागियों से चर्चा किया गया।कुमार गौतम द्वारा जल प्रदूषण ,प्रभाव एवम नियंत्रण के विषय के साथ साथ आर्सेनिक तथा फ्लोराइड युक्त जल की अधिकता से होनेवाले रोग के विषय पर बताया गया।निशांत घोष ने सोशल मीडिया कार्यशाला तथा मनोज कुमार भारती जी ने स्वयंसेवक के योगदान एवम युवाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक व व्यवहारिक परिवर्तन लाने में योगदान पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार राज,मिथलेश कुमार एवम सचिन कुमार ने नेहरू युवा केन्द्र में स्वयंसेवक की भूमिका तथा पदयात्रा,शपथ आदि कार्यक्रम का संचालन किया तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर गंगा की स्वच्छता में योगदान देने हेतु आग्रह किया गया।प्रतिभागियों द्वारा राहुल कुमार राज के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक का भी मोचन किया ।
