बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर के ऐतिहासिक स्वराज आश्रम में बैंक के द्वारा किसानों को ऋण वशूली के क्रम में जारी किए वारंट को लेकर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहीत आनंद शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक की गई . बैठक में यह निर्णय लिया गया की बिहार कृषि मंत्री ,जिलाधिकारी आदि को समस्या से अवगत कराया जायेगा.बैठक के बाद बैक मनेजर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा एवं किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए बताया गया की किसानों के लिए यह बेहद व्यस्त समय होता है.
क्योंकी इस समय बीज बोना होता है .किसानों को से कम माह का समय दिया जाए. जिससे किसान अपने फसल को घर लला सके बैंक का कर्ज भी दे पाए . वारंट से भयभीत किसान खेत तक जा पाने में भी सक्षम नहीं हैं .मौके वरीय कांग्रेसी नवीन शर्मा,मो.अरसद अली , मो.फिरोज खान ,सोनू ईश्वर सहित इलाके के कई किसान मौजूद थे.