नारायणपुर – शिक्षकों को अब तीन दिन पूर्व आकस्मिक अवकाश हेतु आवेदन नहीं देना होगा. आकस्मिक अवकाश और परिस्थितिजन्य असामान्य अवकाश की स्वीकृति पूर्व से ही विधान में है.उक्त बातें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव डा. कुमार चंदन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक के आलोक में कही. जिसमें तीन दिन पूर्व आकस्मिक अवकाश लेने की पाबंदी पूर्णतः हटा लिया गया है. इस कदम का शिक्षक समुदाय ने स्वागत किया है.
ज्ञात हो की इससे पूर्व विद्यालय में सेल्फी पर आदेश वापस लिया गया है.
पूर्व में आकस्मिक अवकाश की बाध्यता खत्म होने पर शिक्षको में हर्ष ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 14, 2022Tags: Purv me