भागलपुर/ निभाष मोदी
सभी थानों के दरोगा लगे हैं डीएसपी और एसएसपी को तहसीलदारी कर उगाही का पैसा पहुंचाने में, कहां से रुकेगा अपराध-गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल
भागलपुर नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के बनिया बैशी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के भाई की अपराधियों ने मंगलवार तकरीबन 3:00 बजे दोपहर को गोली मारकर घायल कर दीया, बताया जा रहा है कि मृतक रिकेश यादव भवानीपुर में फोटोस्टेट दुकान के पास रसीद कटाने के दौरान फोटोकॉपी करवा रहे थे, इसी दौरान नवगछिया थाना के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात अपराधी सवार होकर उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे रिकेश को तीन गोली हाथ सीना और गाल में लगी है, घटना के बाद आसपास का माहौल खराब होता देख सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर वहां से चले गए, मौके पर जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने रिकेश को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, उसकी स्थिति नाजुक होने के चलते उसे मायागंज रेफर किया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । यह घटना नवगछिया थाना से महज 100 कदम की दूरी पर हुई है लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन वहां पर नहीं पहुंची। मृतक नितेश शादीशुदा था और उनके तीन बेटे भी थे उनके परिवार में मातम का माहौल है , परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक के भाई ने कहा मां का लिया बदला
मृतक रितेश यादव क्यों भाई कुमोदी यादव ने बताया कि हम लोगों का बृजेश कुमार से वर्षों से दुश्मनी चल रहा था वह बदले की भावना से मेरे भाई को सरेआम बीच बाजार में तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया मेरा भाई चीखता चिल्लाता रहा लेकिन उसे बचाने के लिए कोई सामने नहीं आया क्योंकि बृजेश कुमार एक खूंखार अपराधी है उसके डर से सामने आने से लोग कतराए हम लोगों को जब मोबाइल पर सूचना मिली तब जाकर देखा तो मेरा भाई अचेत पड़ा हुआ था जिसे 3 गोली लगी थी मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई । वही मृतक के भाई कुमुदी यादव ने कहा हम लोगों को बृजेश कुमार कई बार चेतावनी भी दे चुका था कि मैं तुम्हारे पूरे परिवार को मार डालूंगा इसकी सूचना मैंने पुलिस प्रशासन को दी थी लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ली जिसके चलते आज मेरे भाई की जान चली गई।
पुलिस अगर समय पर पहुंच जाती तो युवक की जान बच जाती
घटनास्थल पर ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे सभी ग्रामीणों का एक सुर में कहना था घटना के बाद घंटे बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची जिसके चलते उसकी जान चली गई अगर वह समय पर पहुंचते तो शायद उसकी जान बच सकती थी, नवगछिया की पुलिस पूर्णरूपेण सुस्त है।
पुलिस प्रशासन का ध्यान क्राइम रोकने पर नहीं वसूली पर है- गोपाल मंडल
मृतक के परिजन को सांत्वना देने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल मायागंज अस्पताल पहुंचे ,गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा पुलिस प्रशासन पूर्णरूपेण सोई हुई है वह सिर्फ उगाही कर डीएसपी और एसएसपी को चढ़ावा देने का काम करती है , पुलिस का काम जनता की रक्षा करना है लेकिन हर थाने की दरोगा और पुलिस सिर्फ उगाही करने का काम करती है क्राइम रोकने पर उसका थोड़ा भी ध्यान नहीं, जिसके चलते इतना क्राइम चरम सीमा पर है क्राइम को रोकने के लिए वह कोई ठोस कदम नहीं उठाती ,सभी थानों के दरोगा सिर्फ उगाही कर डीएसपी और एसएसपी को चढ़ावा चढ़ाने का काम करते हैं वही गोपाल मंडल ने यह भी बताया कि जमीनी विवाद में मुझे भी कुछ लोगों ने फंसा दिया है लेकिन मैं इस केस में दूर-दूर तक नहीं हूं ना ही मेरा बेटा है इस पर भी पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रही, फिर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा f.i.r. तो मेरे पर हर रोज होते रहता है मैं लड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुलिस प्रशासन गलत काम कर बदनाम करने का काम कर रही है यह मैं कतई नहीं होने दूंगा।