किराएदार बन कर आयी थी रहने संपत्ति का अवैध दस्तावेज बना जमा रही अपना आधिपत्य
मामला सामने आने के बाद न्यायालय में दायर किया प्रतिवाद मामला,जो है लंबित
भागलपुर। अपने ही सम्पत्ति पर अवैध कब्जा के विरोध को लेकर किरायेदार के विरुद्ध पैतृक सम्पत्ति पर बोन्ड्रीवाल का अवैध निर्माण कार्य किये जाने को लेकर न्याय की गुहार लगाने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची । जहां पीड़िता ने बताया कि घर में किरायेदार बनकर रहने आये लोगों द्वारा संपत्ति का नकली दस्तावेज तैयार कर संपत्ति पर अधिकार जमाना चाहती हैं।
उक्त मामले को लेकर न्यायालय में मामला लंबित है। वही किराएदार द्वारा अवैध रूप से घर परिसर में दीवार का निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसका विरोध किया तो मेरे पति व परिवार पर रैप केस दर्ज करने की धमकी दे रही हैं। उक्त मामले को लेकर उन्होंने बताया कि जब थाना प्रभारी के समक्ष पहुंचे तो उनके द्वारा फटकार लगाते हुए थाना से बाहर कर दिया। वही मामले को लेकर न्याय को लेकर वरीय अधिकारियों के समक्ष पहुँची हूं।