- दो चालक व खलासी गिरफ्तार
गोपालपुर – थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पीडब्लूडी सड़क पर गोपालपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान दो ट्रकों पर सरकारी अनाज (अरवा चावल)लोड जो कि काला बाजारी हेतु ले जाया जा रहा था, को जप्त कर गोपालपुर के आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी. आपूर्ति पदाधिकारी ने जप्त अनाज को विभाग के एजीएम को जिम्मेदारी पर सौंपा. आपूर्ति पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में जप्त ट्रक के चालकों क्रमश: नवल किशोर व चंदन कुमार तथा उपचालक क्रमश: मनीष कुमार व पंकज कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रकों पर चार सौ पचास अर्वा चावल की बोरियों रखी हुई थी. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. गिरफ्तार ट्रक चालकों व उसके सहयोगियों को जेल भेजा जायेगा.
क्या है मामला –
सरकारी राशन की दुकान से प्रतिमाह राशनकार्ड धारकों को मुक्त व काफी कम कीमत पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाता है. प्रति युनिट एक किलो गेहूं व चार किलो अर्वा चावल. साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा प्रति युनिट पांच किलो अरवा चावल मुफ्त दिया जाता है.