नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद का चुनाव के पहले चरण में 18 तारीख को मतदान किए जाएंगे. इसको लेकर नवगछिया नगर परिषद चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दे कि नवगछिया नगर परिषद में इस बार 28 वार्डों के लिए चुनाव होंगे जिसमें कुल 43169 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इन 28 वार्डों में कुल पुरुष मतदाता 22653 और महिला मतदाता 20515 है. इस बार नगर परिषद चुनाव में सभापति और उपसभापति का चुनाव भी यह मतदाता वोट के माध्यम से करेंगे. नवगछिया नगर परिषद चुनाव को लेकर कुल 62 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं।
जिसमें 3 चलंत मतदाता केंद्र है यह चलत मतदाता केंद्र वार्ड नंबर 10 और वार्ड नंबर 25 में बनाए गए हैं. प्रत्याशी लगातार अपने पक्ष में वोट के लिए वोटरों को लुभा रहे हैं शनिवार को प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार थम जाएगा इसके बाद प्रत्याशी अपने वोटरों को घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है. बूथों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की भी तैनाती कर दी गई है.
नवगछिया नगर परिषद
वार्ड संख्या : मतदाता : मतदान केंद्र
1 : 1041 : 02
2 : 2242 : 03
3 : 1306 : 02
4 : 2309 : 03
5 : 1727 : 02
6 : 1104 : 02
7 : 1106 : 02
8 : 2212 : 03
9 : 1115 : 02
10 : 1200 : 02
11 : 2002 : 03
12 : 2087 : 03
13 : 1902 : 02
14 : 1418 : 02
15 : 853 : 01
16 : 620 : 01
17 : 2128 : 03
18 : 1414 : 02
19 : 1705 : 02
20 : 1443 : 02
21 : 2094 : 03
22 : 1085 : 02
23 : 1401 : 02
24 : 1108 : 02
25 : 1268 : 02
26 : 1077 : 02
27 : 2531 : 03
28 : 1670 : 02
कुल : 43168 : 60