15 दिन में 600 उपभोगताओ की काटी गई बिजली 90 लाख रुपया है बकाया
17 लोगों पर मामला दर्ज 3 लाख 32 लाख लगाया गया जुर्माना
नवगछिया अनुमंडल में करीब एक दर्जन गांव से बिजली विभाग को रेवेन्यू नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण बिजली विभाग ने ऐसे गांव की सूची तैयार की है। इन गांव की बिजली 1 सप्ताह बाद काट दी जाएगी।
पहले चरण में 1 गांव की कटेगी बिजली
बिजली विभाग द्वारा पहले चरण में रंगरा प्रखंड के कोसकीपुर सहोरा, तीनटंगा , नवटोलिया, सहोरा बांध, भवानीपुर गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा करारी , बुद्धचक, बंदटोली अजमाबाद, कालिंदीनगर, लतरा नवगछिया प्रखंड के जमुनिया, तेतरी, राघोपुर इस्माइलपुर प्रखंड के केलाबाड़ी, 30 बिघी , मेघा टोला, मोती टोला, सुदन टोला खरीक के मारर ढीह बिहपुर के राघोपुर की बिजली काटी जाएगी।
नवगछिया अनुमंडल में करीब एक दर्जन गांव से बिजली विभाग को रेवेन्यू नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण बिजली विभाग ने ऐसे गांव की सूची तैयार की है। इन गांव की बिजली 1 सप्ताह बाद काट दी जाएगी।
पहले चरण में 1 गांव की कटेगी बिजली
बिजली विभाग द्वारा पहले चरण में रंगरा प्रखंड के कोसकीपुर सहोरा, तीनटंगा , नवटोलिया, सहोरा बांध, भवानीपुर गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा करारी , बुद्धचक, बंदटोली अजमाबाद, कालिंदीनगर, लतरा नवगछिया प्रखंड के जमुनिया, तेतरी, राघोपुर इस्माइलपुर प्रखंड के केलाबाड़ी, 30 बिघी , मेघा टोला, मोती टोला, सुदन टोला खरीक के मारर ढीह बिहपुर के राघोपुर की बिजली काटी जाएगी।
विभाग के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने कहा कि इन गांव से बिजली विभाग को कम रेवेन्यू आ रहा है इसलिए पहले चरण में इन गांवों को चिन्हित किया गया है उन्होंने बताया कि इन सभी गांव को 1 सप्ताह का समय भी दिया गया है।
नवगछिया अनुनंडल में एक लाख 9 हजार उपभोक्ता के पास 9 माह में 26 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है। इस उपभोगताव में से मात्र 45 हजार उपभोगता ही बिल जमा करते है। अनुमंडल में 15 दिनों में करीब 600 उपभोगताओ की बिजली काटी गई इसके पास 90 लाख रुपए बकाया है। वही 17 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करते हुए उन पर 3 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
अनुमंडल में 5 हजार 400 सौ नए उपभोक्ताओं को करेक्शन दिए गए हैं। इन सभी उपभोक्ताओं से बिल लेने और मीटर रिडिग के किए 73 कर्मियों को रखा गया है। ये सभी घर घर जा कर मीटर रीडिंग के साथ साथ उपभिगताओ की सुविधा के लिए बिजली बिल भी जमा करते है। इसके बावजूद बिल कम जमा किया जा रहा है।
नवगछिया कार्यपालक पदाधिकारी पवन कुमार में बताया कि उपभोक्ता बिजली बिल अपने मीटर रीडर को देकर जमा करवा सकते हैं जल्दी कार्रवाई करते हुए कई गांव की बिजली काट दी जाएगी।