ग्रामीणों ने की मीटर लगाने की मांग, मीटर लगने तक परेशान करना बंद करे बिजली विभाग
नवगछिया – खरीक ग्रिड की मनमानी और धांधली के खिलाफ भाकपा – माले के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने खरीक ग्रिड का घेराव कर प्रदर्शन किया. दो साल से बिजली कनेक्शन की लिखित (ऑनलाइन) मांग किए जाने के बावजूद विभिन्न बहानों से ग्रामीणों को अब तक कनेक्शन नहीं देने और बिजली विभाग द्वारा उल्टा ग्रामीणों को परेशान किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पार्टी के झंडे-बैनर से लैश होकर ढोढ़ीया दादपुर से जुलूस निकाला और खरीक ग्रिड पहुंच कर घंटो घेराव किया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा – माले के खरीक प्रखंड सचिव सुशील कुमार भारती, जिला कमिटी सदस्य मो. नईम आलम व मौजूद प्रखंड कमिटी सदस्यों ने किया.
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए नेतृत्वकारी कॉमरेडों ने कहा कि बिजली का कनेक्शन मांगने पर विभाग कनेक्शन नहीं देता है और उपभोक्ता से अवैध वसूली करता है. नाजायज रकम देने से इन्कार करने वाले उपभोक्ताओं को जेल भेजने की धमकी दी जाती है जबकि करीब दो सौ ग्रामीणों ने दो साल पहले ही ऑनलाइन आवेदन के जरिए मीटर लगाने की मांग की है. मीटर नहीं रहने का बहाना बनाकर बिजली विभाग ने अभी तक ग्रामीणों को कनेक्शन नहीं दिया है. प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से खरीक ग्रिड के.
जेई ने मौके पर वार्ता की और बिजली से जुड़ी तमाम समस्याओं को हल करने और ग्रामीणों के साथ धांधली करने वाले कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया. प्रदर्शन में भाकपा-माले के खरीक प्रखंड सचिव सुशील कुमार भारती, जिला कमिटी सदस्य मो. नईम आलम, खरीक प्रखंड कमिटी सदस्य मोहन यादव, ब्रजेश शर्मा व बिहारी शर्मा, सूर्यनारायण यादव, रघुनंदन मंडल, शिवनारायण महतो, सत्तो शर्मा, महेश यादव, कन्हैया शर्मा, ब्रजेश यादव, दिनेश यादव, परमानन्द साव, रामस्वरूप शर्मा आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे.