नवगछिया । नवगछिया नगर परिषद चुनाव संपन्न होने के बाद अब बारी मतगणना की है जो आज सुबह 8:00 बजे शुरू होगा। नवगछिया नगर परिषद के 143 प्रत्याशियों का भाग ईवीएम में बंद है। सबौर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, बीएयू कैम्पस सबौर में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान ईवीएम के जरिए हुआ था। मतगणना सुबह आठ बजे से होगी और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इन नगर निकाय में होनी है मतगणना
पहले चरण की मतगणना 03 नगर पंचायत और 02 नगर परिषद में होगी। इसके लिए 20 दिसंबर यानी आज मतगणना होगी। बता दें कि इसके साथ ही उम्मीदवारों को भाग्य का फैसला हो जाएगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। देखना दिलचस्प होगा कि किसके सिर पर नवगछिया नगर परिषद का ताज चढ़ता है। कौन जनता के भरोसे को जितने में सफल होता है।
कहते है नवगछिया एसपी :
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा की मतगणना के बाद होने वाले जुलूस और रैली को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया गया है। रैली और जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। यदि कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति के विजय जुलूस निकालते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही इसके लिए नवगछिया में अलग अलग जगहों पर पुलिस बल और गश्ती दल की तैनाती की जायेगी।