नवगछिया – खरनय नदी के पास मछली मारने वाले एक जाल में फंसे एक कोबरा को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित कर लिया है. जानकारी मिली है कि वार्ड नंबर 17 में मस्जिद के पीछे खरनय नदी के पास जब सुबह लोगों ने जाल में फंसे भयानक कोबरा को एक जाल में फंसा देखा तो कुछ लोगों ने उसे मारने का प्रयास किया. स्थानीय विस्फोटक निषाद की सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह के नेतृत्व में कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. श्री सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सांप का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है. पृथ्वीनाथ सिंह ने कहा कि पकड़े गए कोबरा को सुरक्षित स्थल पर छोड़ दिया जाएगा.
खरनय नदी के पास जाल में फंसा पांच फीट का कोबरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू || GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 20, 2022Tags: Kharny nadi ke