


नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि छर्रापट्टी में केला बागान में बुला कर गोली मारने की घटना में पीड़ित अभिमन्यु बार बार बयान बदल रहा है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने कुछ संदिग्ध हो पीड़ित से सघन पूछताछ की है. छानबीन की जा रही है. निर्दोष को हर हालत कानूनी पचड़े से बचाया जाएगा और दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.
