


बिहपुर। 24 से 28 दिसम्बर तक कोल्लम(केरल) में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया पुलिस जिला के तीन खिलाड़ी का चयन हुआ है। इसका चयन पिछले दिनों कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर वैशाली में 14 से 16 दिसंबर तक आयोजित 29वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दिया।

ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहपुर बाजार निवासी राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा व पूर्व टोला सिमरा नवगछिया निवासी साक्षी कुमारी का चयन हुआ है। राज्य टीम में चयनित होने पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,चेरमेंन उत्तम कुमार सिंह,उपाध्यक्ष सह जिप मो0 मोइन राईन,विपिन मंडल,मो0 शमीम उर्फ मुन्ना,टी0 एन0 यादव,कोषाध्यक्ष डॉ0 दिव्य प्रियदर्शी,राधा कृष्ण सिंह, वॉलीवाल प्रशिक्षक सह सचिव नीलेश कुमार,जेम्स फाइट शिक्षक राजेश कुमार रवि,प्रशांत चौरसिया आदि ने बधाई दी है।
