5
(2)

नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद से सभापति पद पर प्रीति कुमारी ने अपनी कुर्सी को बरकरार रखी है. उन्होंने 8395 मत प्राप्त कर अपने निकटतम इंद्रा देवी को 2268 मतों से पराजित किया है. इंद्रा देवी को 6127 मत प्राप्त हुए. जबकि तीसरे स्थान पर सोनी देवी ने 6070 मत प्राप्त किया है. 1622 मत प्राप्त कर पूनम कुमारी चौथे स्थान पर रहीं. जबकि अनिता देवी ने 769, खुशबू कुमारी ने 1197, नजमा खातून ने 353, शांति देवी ने 692 और सितारा खातून ने 1137 मत प्राप्त किया है.

चुनाव के बाद कयास लगाया जा रहा था कि नवगछिया नगर परिषद से उपसभापति पद पर त्रिकोणीय संघर्ष होगा, ऐसा हुआ भी, सुबह मतगणना शुरू होते ही सोसल मीडिया पर सामने आए रुझानों की माने तो इंद्रा देवी आगे चल रही थी. कुछ देर बात ही सोनी देवी आगे चल रही थी और एकाएक प्रीति कुमारी ने बढ़त बना ली जो अंत तक बढ़त पर रही. देर शाम नवगछिया बाजार में जीते हुए प्रतिनिधियों ने जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया और आतिशबाजी भी की.

वार्ड नंबर 19 से निर्विरोध निर्वाचित हुई थी मां, बेटा बन गया उपसभापति

वार्ड नंबर 19 से हेमलता देवी पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो गयी थी. जबकि उपमुख्य पार्षद पद पर पूर्व पार्षद अजय कुमार प्रमोद की पत्नी रश्मिरथी देवी निर्वाचित घोषित की गयी. रश्मिरथी देवी ने 5652 मत ला कर अपने निकटतम राखी भगत को 250 मतों से पराजित किया है. राखी भगत ने 5402 मत प्राप्त किया. जबकि 4640 मत लाकर जीनत शम्शी तीसरे स्थान पर, 4630 मत लेकर रानी देवी चौथे स्थान पर रही. उपसभापति पद पर निर्वाचित हुई रश्मिरथी देवी नवगछिया के पुराने राजनीतिक परिवार से हैं वे अरुण कुमार यादव उर्फ केडी यादव की पुत्रवधु हैं.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: