भागलपुर/ निभाष मोदी
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी
भागलपुर के बंसीटिकर स्थित होली फैमिली स्कूल में क्रिसमस को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में यीशु मसीह से जुड़े कई कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया, शहर के गणमान्य लोग एवं विद्यालय के प्राचार्य ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन किया । इसमें रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चे एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते दिखे,
वही बच्चों ने यीशु मसीह के जन्म पर एकांकी नाटक की प्रस्तुति दी साथ ही यीशु मसीह पर आधारित नृत्य की बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया वही होली फैमिली स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सविदा जॉन ने बताया कि यह उत्सव एकता भाईचारे व विश्व शांति का प्रतीक है इसे सबों को मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाया जाता है, यीशु मसीह हम लोगों को भाईचारे का संदेश देते हैं हम लोगों को आपस में भाईचारे से मिलजुल कर चलना चाहिए, कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद व चिकित्सक विद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।