


नवगछिया | नवगछिया थाना क्षेत्र के महद्दतपुर टोल प्लाजा के पास से नवगछिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि। बुधवार की रात करीब 9:00 बजे गुप्त सूचना मिली की महद्दतपुर टोल प्लाजा से 100 मीटर पश्चिम एक चाय के दुकान के पास एक व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है।

जो कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। प्राप्त सूचना के आधार पर जब नवगछिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शिव प्रसाद रमाणी और सशस्त्र बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी छोटू मंडल है। जिसकी तलाशी ली जाने पर उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। वहीं इस मामले में नवगछिया थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
