नवगछिया राजेन्द्र काॅलनी के नवनिर्वाचित वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनीष कुमार सिंह एवं वार्ड नंबर 11 की पार्षद स्वीटी सिंह ने स्थानीय प्रबुद्ध लोगो के साथ नवगछिया पुलिस जिला के कप्तान सुशांत कुमार सरोज से मिलकर राजेन्द्र काॅलनी की समस्या को अवगत कराया है और निदान की मांग भी की है. नवनिर्वाचित पार्षद मनीष सिंह ने काॅलोनी में चल रहे नशाखोरी, कॉलोनी होते हुए ट्रेक्टर चलने के कारण हो रही घटना के साथ – साथ राजेन्द्र कॉलनी मे जनता की सुरक्षा को लेकर स्थाई पुलिस नाका की मांग भी नवगछिया एसपी से की गयी.
मौके पर प्रबुद्धजनों ने एक साथ कहा कि गलत तरीके के ट्रेक्टर चालकों द्वारा गलत तरीके से परिचालन करने के कारण कॉलोनी के स्थानीय लोगों का मकान अक्सर क्षतिग्रस्त हो जाता है. अगर इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो आये दिन कोई बड़ी घटना भी हो सकती है. पुलिस कप्तान सुशांत सरोज ने सारी समस्या को संज्ञान मे लेते हुए जल्द अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर समाधान का अश्वासन दिया. स्थायी पुलिस नाका के लिए जगह की जांच करने का आदेश एसपी ने दिया है.
मौके पर वार्ड पार्षद स्वीटी सिंह ने बुके देकर एसपी नवगछिया को सम्मानित भी किया. इस अवसर डाॅ मुकेश कुमार, डाॅ अनंत विक्रम, समाजसेवी पंकज कुमार भारती, गुलाब पासवान, रामोतार राम, सचितानंद सिंह, राजेश कुमार सिंह, रामचंद्र झा, नीरज साहु, झींगुर सिंह, विवेकानंद सिंह, अशोक सिंह, रमेश भगत,राम जतन सिंह,नितिश सरकार,चन्द्र शेखर मेहता,दिनेश पंडित,ज्योतिषना झा,अनिता सिंह, राम कुमार सिंह, समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे.