


- निर्माणाधीन बिहपुर – वीरपुर एनएच 106 के कार्य में लगेगा जहाज
नवगछिया – सकुचा घाट पर फंसे मालवाहक जहाज के आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. जहाज को बिहपुर – वीरपुर एनएच 31 के कार्य में लगाया जाना है. करीब एक पखवाड़े से उक्त जहाज सकुचा घाट पर यथावत है. जानकारी मिली है कि उक्त जहाज को रास्ते मे पीपा पुल आता है, जिसे हटाने के बाद ही जहाज बिहपुर त्रिमुहान कोसी धार पहुंच सकेगा. मालूम हो बाढ़ के समय में पीपा पुल से संपर्क हर साल विक्षेदित हो जाता है.

इसलिये इसे आसानी से हटाया जा सकता है और फिर से स्थापित किया जा सकता है लेकिन विभागीय आदेश न होने के कारण जहाज के आगे जाने का रास्ता नहीं बन पा रहा है. इधर पुनामा प्रताप नगर के सरपंच प्रतिनिधि कामरेड गौरी शंकर ने कहा कि अभी खेती का समय है रोजाना पांच हजार लोग इस पुल हो कर अपने खेतों पर जाते आते हैं, ऐसे समय में पुल का हटा दिया जाना यथोचित नहीं है. जहाज को दूसरा रास्ता अख्तियार करना चाहिये. इधर निर्माण कार्य से जुड़े लोगों ने जहाज का रास्ता बनाने के लिये स्थानीय पदाधिकारियों के साथ साथ जिलाधिकारी को गुहार लगा चुके हैं.
