नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार में शुक्रवार की दोपहर आयकर विभाग के द्वारा एक पिकअप गाईड सर्फ बरामदगी का मामला प्रकाश में आया है। लेकिन घटना की पुष्टी किसी अधिकारी द्वारा नहीं किया गया है बताया गया की मधुरापुर बाजार में एक किराना दुकान में जॉच आरंभ के साथ ही आयकर विभाग के आने की सूचना व्यवसाई वर्ग में मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया। कई कपड़ा, किराना दुकानदार, सहित अन्य दुकानदारों ने अपनी दुकान का शटर गिरा दिया और फरार हो गए।
क्षेत्र में चर्चा है की यदि दुकानदार दुकान चला रहा है तो अधिकारी के आने पर दुकान क्यों बंद कर लेता है जरूर दाल में काला है। दुकानदार जो सामान बेचता है उसका रुपया ग्राहक देता है लेकिन पक्की बिल नहीं मिलता है। आखिर कच्ची बिल और पक्की बिल के बीच में क्या मामला है जरूर सामान बेचने में ग्राहकों के साथ मनमाना व्यवहार करके मनमाना रुपया लिया जा रहा है इसलिए दुकानदार जाँच से भागते हैं। आयकर विभाग टीम के सदस्य ने लोगों को जागरूक करते हुए सलाह दिया की जब दुकानदार से समान का उचित दाम लेते है तो पक्की बिल अवश्य प्राप्त करें।