


बिहपुर। यूथ कांग्रेस बिहपुर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर बिहपुर निवासी मोहम्मद आरिफ रजा निर्वाचित हुये।आरिफ ने ऑनलाइन हुये मतदान में पूर्व यूथ कांग्रेस बिहपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सबरार को 44 मतों से हराया।मोहम्मद आरिज रजा को 425 वोट और सबरार को 381 मत मिले।मोहम्मद आरिफ को यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बनने पर मोहम्मद इरफान आलम ,मोहम्मद अहमद ,मोहम्मद तबरेज ,मोहम्मद मन्नान व मोहम्मद मजहर आदि ने बधाई व शुभकामाएं दी।
