नवगछिया – नारायणपुर भवानीपुर पुलिस ने कुसाहा बांध से उत्तर लछमिनियां झौवा बहियार से पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. जबकि मौके से ही पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अंग्रेजी शराब अरुणाचल प्रदेश में निर्मित है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि कुल 2958 बोतल में 22185 लीटर शराब बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के सम्बल जिले के चोईसराय थाना के सम्बल निवासी मो नदीम, नरवासा थाना के सम्बल निवासी मो शहबाज, बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर वार्ड नंबर पांच निवासी सुजल कुमार, विपिन कुमार, बिहपुर के ही एकनिया टोला निवासी मुन्ना मालाकार है.
मौके से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और यूपी 38 टी 3648 नंबर के ट्रक को भी जब्त कर लिया है. नवगछिया एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कटिहार की ओर से नवगछिया होते हुए कुशाहा बांध के पास भारी मात्रा में शराब की खेप की डिलीवरी होने वाली है. जिसके बाद पुलिस निरीक्षक बिहपुर अंचल के नेतृत्व में ओपी अध्यक्ष झंडापुर, ओपी अध्यक्ष भवानीपुर पुअनि राजीव कुमार यादव एवं सशस्त्र बल के साथ छापामारी हेतु निर्देशित किया गया. गठित टीम कोशी बांध से उत्तर लक्ष्मनियों झाआ बहियार पहुंचे तो.
पुलिस वाहन को देखकर एक ट्रक ड्राईवर ट्रक को कच्ची रास्ता में ढुलाकर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया. ट्रक से ड्राईवर एवं खलाशी सहित कुल पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जबकि सर्च अभियान के क्रम में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. मामले की प्राथमिकी भवानीपुर ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा है कि छापेमारी टीम में शामिल सभी पदाधिकारी – कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा. छापमारी दल में पुनि विनय कुमार, बिहपुर अंचल पुअनि रमेश कुमार साह, थानाध्यक्ष भवानीपुर, पुअनि अजीत कुमार, थानाध्यक्ष, झण्डापुर, पुअनि राजीव कुमार यादव, भवानीपुर ओपी समेत अन्य पुलिस बल भी शामिल थे.