


नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीएलबीसी की बैठक जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक मोना कुमारी के नेतृत्व में हुआ.जिसमें सभी बैंक प्रबंधक से सरकारी योजना पर हो रही कठिनाई पर विस्तार से चर्चा कर उसमें सुधार करने का निर्देश दिया
कृषि विभाग से अनुदान सहित समास्या पर चर्चा हुआ.
प्रबंधक के साथ टीम ने संत रैदासा फुटवियर उद्योग भवानीपुर नारायणपुर का निरीक्षण किया.कामगारों से बातचीत कर कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लिया.

एलडीएम ने कहा कि इस फुटवियर उद्योग को विकसित करने के लिये ऋण की आवश्यकता पड़ने पर मुहैया कराया जायेगा.फुटवियर अध्यक्ष अजय रविदास ने शोल निर्माण का मशीन का मांग किया। ऐसा होने से खुद का ब्रांड होने का बात कहा.इस दौरान डीबीएम नाबार्ड चंदन सिंह,जोनल यूको बैंक प्रबंधक अनुपम ज्योति को स्वामी विवेकानंद और बाबा साहब की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया.मौके पर कामगार शिवराम पंडित, अमित कुमार, बमबम कुमार, नीलेश,सौरभ,आदि मौजूद थे.
