खरीक जमालदीपुर क्रिकेट टीम एलएलसीसी ने जवारीपुर भागलपुर क्रिकेट टीम को हराकर सेमी फाइनल मैच जीता.
राघोपुर क्रिकेट क्लब के द्वारा खेला जा रहा पहले सेमी’फाइनल मुकाबला राघोपुर के मैदान पर जवारीपुर भागलपुर और एलएलसीसी जमालदीपुर के बीच खेला गया. टॉस जवारीपुर की टीम ने जीता.पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जमालदीपुर की टीम ने 18.5ओवर में सभी विकेट खोकर 217 रन बनाए.जमालदीपुर के बल्लेबाज रेहान ने 40 रन और कारेलाल 33 रन बनाया.जवारीपुर भागलपुर टीम के गेंदबाज राजनंदन कुमार ने 5 विकेट और अमित कुमार ने 2 विकेट लिए.,
जबाब में जवारीपुर भागलपुर की टीम 19वें ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन पर सिमट गयी.
जवारीपुर भागलपुर टीम के बल्लेबाज राहुल 67रन और राजनंदन 20 रन बनाए.एलएलसीसी जमालदीपुर के गेंदबाज कारे लाल 3 विकेट सूरज इंडिया 2विकट लिया.14 रन से एलएलसीसी जमालदीपुर टीम ने पहला सेमीफ़ाइनल क्रिकेट मैच जीत कर फाइनल में जगह बनायी.
मैन ऑफ द मैच हारने वाली टीम जवारीपुर भागलपुर के खिलाड़ी ऑल राउंडर प्रदर्शन के बदौलत 5 विकेट और 20 रन बनाने वाले राजनंदन को दिया गया.मुख्य अतिथि युवा राजद नेता सह उप मुखिया आजाद अंसारी ने फीता काटकर पहले सेमीफ़ाइनल क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया.अंपायर: की भूमिका में बिपिन कुमार और कुंदन कुमार,कॉमेंटेटर सुधांशु और अंकित कुमार,आयोजक, मनोज कुमार,छतीस कुमार,सोनू कुमार.
कल का दूसरा सेमीफाइनल क्रिकेट मैच खरीक बनाम एमबीसीसी नवगछिया के बीच खेला जायेगा.