भागलपुर/निभाष मोदी
,शहर वासियों को मंगलम हॉस्पिटल में अपोलो के गाइडलाइंस में कराई जाएगी आधुनिक तकनीक से चिकित्सा
भागलपुर,मंगलम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा अपोलो आईसीयू का हुआ शुभारंभ मंगल स्पेशलिटी हॉस्पिटल भागलपुर शहर का पहला ऐसा हॉस्पिटल हो गया जो अपोलो टेल आईसीयू के तहत अब काम करेगी इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एके सिन्हा एवं अपोलो हॉस्पिटल कोलकाता के डॉ सुरेंद्र कुमार भाटिया के संयुक्त तत्वावधान में दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई गौरतलब हो कि मंगलम हॉस्पिटल में.
डॉक्टर ए के सीना एवं डॉक्टर सुरेंद्र कुमार भाटिया जैसे प्रसिद्ध चिकित्सक ने अपोलो टेल आईसीयू से भागलपुर के मंगलम हॉस्पिटल में भर्ती रोगियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं देने की बात कही वही अपोलो ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल कोलकाता के प्रतिनिधि सुकांतो पाई के एवं मंगलम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ महेश कुमार ने आईसीयू मरीज की मोटिलिटी रेट कम करने के एवं इडली डायग्नोसिस एंड ट्रीटमेंट डिसीजन के लिए अपोलो तेल आईसीयू के भूमिकाओं के बारे में अवगत कराया कार्यक्रम के दौरान डॉ उमाशंकर सिंह डॉक्टर संजय सिंह डॉक्टर विनय कुमार डॉ शांतनु घोष एवं अन्य कई शहर के वरीय चिकित्सक मौजूद थे।