बिहपुर। शनिवार को बिहपुर प्रखंड मैदान पर बिहपुर व खरीक के बीच वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। वहीं टॉस जीतकर खरीक ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 276 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें बिहारी ने 57 रन व बादल ने 56 रनों का योगदान दिया। बिहपुर की ओर से नवीन व गोविंदा ने 2-2विकेट चटकाये। वहीं जवाब में बल्लेबाजी करते हुये बिहपुर की पूरी टीम 177 रनों पर सिमट गई।
बिहपुर के बल्लेबाज खरीक के गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आये। बिहपुर की ओर से संघर्ष करते हुये रवि ने 67 रन व मिलन ने 32 रनों का योगदान दिया। खरीक की ओर से बिहारी ने 4 व गोविंदा ने 2 खिलाडियों को आउट किया। इस तरह बिहपुर 90 रनों से सेमीफाइनल मुकाबला हार गई। वहीं मैंन ऑफ द मैच बिहारी को दिया गया। इस सेमीफाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल व नन्दन कुमार ,कमेंट्री सोनू ,व स्कोरर रोहित व आर्यन थे।मैच के सफल संचालन में सूरज ,राज गौरव,अंशु आदि सक्रिय भूमिका नजर आ रही है।