- मौके पर ही कंबलों का किया गया वितरण
नवगछिया – प्रतापनगर टोला,कदवा में लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया के तत्वाधान में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन माता सावित्री देवी, पिता -स्वर्गीय बच्ची राय की स्मृति में उनके परिजन श्री भीम राय एवं डॉक्टर कौशल किशोर, पंकज कुमार के सहयोग से बच्ची सावित्री मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित किया गया. शिविर का विधिवत उद्धघाटन क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन प्रो इसराफिल साहब,लायन प्रो विजय कुमार, लायन अजय रुंगटा,
लायन मुन्ना हाजी, लायन रतन लाल डोकानियां, श्री भीम राय एवं डॉक्टर कौशल किशोर जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद क्लब अध्यक्ष द्वारा विश्व शांति प्रार्थना एवं शहीदों की स्मृति में एक मिनट मोन्न श्रधांजलि अर्पित करते हुए,अध्यक्षीय सम्बोधन दिया गया. सम्बोधन के क्रम में डाक्टर कौशल किशोर ने ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल की महत्ता का बखान किया. इस शिविर का संचालन लायन सदस्य सह नवगछिया अनुमंडल के मुख्य नेत्र चिकित्सक डॉ बी एल चौधरी एवं डॉ बादल चौधरी जी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया.
इसमें डॉक्टर बादल ने आंखों के बारे में कई जानकारियों को लोगों के साथ साझा किया. इस शिविर में करीबन 175 रोगियों की निःशुल्क आखों की जांच की गई. जिसमें करीबन 55 रोगी मोतियाबिंद के पाए गए. इस शिविर में भागलपुर से पधारे पूर्व जिलापाल अनुपम सिंघानियां अंत में क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अजय कुमार रुंगटा ने सबों का धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच संचालन सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा के द्वारा किया गया. इस शिविर में क्लब सदस्यों के साथ साथ दीपक चिरानियाँ,गुड्डू कुमार व स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ. साथ ही ठंड को देखते हुए क्लब द्वारा जरूरतमंद वृद्ध लोगों के बीच 100 पीस कम्बल व शॉल का वितरण भी किया.