भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर जिला के रसलपुर थाना के मुख्य मार्ग पर थाना की गस्ती गरी खरी थी तभी अचानक झारखंड की तरफ से एक स्कूटी पर दो व्यक्ती सवार थे और दोनों व्यक्ती के बिच मे एक समान जैसा कुछ बस्तु दिखाई दिया पुलिस को शक हुआ की कुछ इलीगल समान है तभी गश्ती गारी से एक पुलिस बल रुकने का इशारा किया लेकिन स्कूटी सवार चालक ने तेज गति से स्कूटी को लेकर जाने लगा तभी पुलिस जब तक उसका पीछा करता तब तक स्कूटी अनियंत्रित हो कर सरक पर गिर गया स्कूटी पर रखा समान को चेक किया तो उसमे अंग्रेजी शराब निकला पुलिस बल ने तुरंत ही दोनों आदमी को पकर लिया देखा दोनों आदमी को चोट आई है पुलिस ने इस.
घटना की सूचना प्रभारी रसलपुर को दिया रसलपुर प्रभारी कनहैया कुमार ईस घटना की जानकारी दिया थानाध्यक्ष के दिशा निर्देश पर घायल दोनों सराब माफिया को पुलिस अभीरक्षा मे कहलगांव अनुमंडल असपाताल मे ईलाज करवाया ईलाज के बाद दिनों व्यक्ती को पूछ के लिए रसलपुर थाना लायाबसंतपुर थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान अवैध शराब के साथ पकड़े हुए दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम मुकेश कुमार पिता सुरेश मंडल घर बीरबांना बताया वही दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक कुमार पिता जोगिंदर मंडल घर बाबूपुर सबौर बताया पूछताछ के बाद दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा