नवगछिया | बिहपुर के झंडापुर ओपी क्षेत्र के औलियाबाद में किराना दुकान में हुए चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है की औलियाबाद निवासी रविन्द्र कुमार सिंह के द्वारा झंडापुर ओपी में मोटर चोरी करने के आरोप में लिखित आवेदन किया गया था। जिस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।
पुलिस ने कांड के अनुसंधान में चोरी गई मोटर को नाबालिक अभियुक्त के घर से बरामद किया है। तत्पश्चात उक्त नाबालिक अभियुक्त के निशानदेही पर 17 दिसंबर को समय 11:30 बजे बासुकी प्रसाद साह के किराना दुकान में वेडीलेटर से होकर एक अज्ञात चोर के द्वारा दो लाख रूपये चोरी होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था अनुसंधान के क्रम में वादी का पुनःबयान लिया गया, तत्पश्चात उन्होने बताया कि बिना हिसाब मिलाये ही दो लाख रूपये की चोरी होने की.
प्राथमिकी दर्ज कराई परन्तु हिसाब मिलान किया तो पाया गया कि 25000 रूपया चोर द्वारा चोरी किया गया। सी०सी०टी०भी० फुटेज एवं हुलिया के आधार पर नाबालिक अभियुक्त से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी अपराध स्वीकार किया तथा उसके निशानदेही पर टी०सर्ट जिसे पहन कर चोरी किया गया, चोरी किया गया 3470 रूपया कटा-फटा रूपया, चोरी के पैसे से खरीदा गया नया ओपो एन्ड्राइड मोबाइल बरामद किया गया।