बिहपुर। नवगछिया बिहपुर के राहुल व अंकित का शानदार प्रदर्शन जारी
कोटारकारा ( केरल ) में खेली जा रही 68वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के आज तीसरे दिन खेले गये पुरूष वर्ग के पूल ” ई ” के दूसरे मैच में बिहार ने पंजाब को 35-12,35-25 से,तीसरे मैच में एनसीआर दिल्ली को 35-30,35-13 से,चौथे मैच में गुजरात को 35-16,35-21 एवं इसरो को पराजित कर पूल चैंपियन बना। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हवाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पहली बार बिहार की पुरूष टीम राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में पूल चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
इसके साथ हीं बिहार की पुरूष टीम चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी। जबकि महिला वर्ग के पूल ” बी ” के महत्वपूर्ण लीग मैच में बिहार ने पुडुचेरी को 36-34,35-31 से पराजित किया। पुरूष वर्ग में बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन,बादल,राहुल,अंकित,राजू ने एवं महिला वर्ग में प्रिया सिंह,सोनाली,पूनम,युक्ता रानी,प्रियंका,साक्षी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।