बिहपुर। सोमवार को झंडापुर ओपी पुलिस द्वारा 16 दिसंबर की रात हुई वासुकीसाह के किराना दुकान का गल्ला तोड़कर दो लाख रुपया चोरी करने के मामले का उद्भेदन कर लिया है। झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार व दरोगा विकास कुमार की अगुवाई में औलियाबाद से शातिर चोर को दबोच लिया गया।बता दें की 25 दिसंबर की रात में औलियाबाद निवासी रवींद्र सिंह का एक एचपी मोटर चोरी हो गया। जिसको लेकर झंडापुर में केस दर्ज कराते हुये औलियाबाद के बादल कुमार को नामजद किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये बादल के घर मोटर बरामद कर लिया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया।
उसके बाद बादल के निशानदेही पर वासुकी प्रसाद साह के दुकान में चोरी की रुपया को भी बरामद किया गया। बता दें की 16 दिसंबर की रात चोरों ने भेंडीलेटर के द्वारा किराना दुकान में घुसकर गल्ला तोड़कर रुपया उड़ा लिये थे। चोर सीसीटीवी में कैद हो गये थे। दुकानदार के द्वारा दो लाख चोरी होने का मामला दर्ज किया था। लेकिन दुकानदार द्वारा बाद में बताया गया कुल पच्चीस हजार ही चोरी हुआ है। वहीं एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया चोर द्वारा चोरी किया हुआ 3470 रुपया ,चोरी के पैसे से खरीदा मोबाइल,चोरी करने के दौरान पहना गया टीशर्ट व एक एचपी मोटर बरामद किया गया है एवं शातिर चोर बादल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।