नवगछिया | नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। जिसके लेकर प्रखंड वार समीक्षा के क्रम में बिहपुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की 110 मेट्रिक टन का लक्ष्य प्राप्त है। जिसके विरुद्ध अभी तक 42 मेट्रिक टन धान प्राप्ति हुई है। अधिप्राप्ति संपन्न किसानों को राशि का भुगतान कर दिया गया है।
वहीं नारायणपुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 70 मेट्रिक टन का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके विरुद्ध अभी तक 25.87 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति हुई है। कुछ का भुगतान अभी बचा हुआ है। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी खरीक अवकास में होने के कारण उपस्थित नही हो सके। अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के द्वारा निर्देशित किया गया की शत प्रतिशत लक्ष्य को शीघ्र पूरा करें तथा कोई भी भुगतान न बचे।