


बिहपुर। मगंलवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के पीआरओ प्रदीप कुमार टमटा द्वारा जारी मनोनयन पत्र के आलोक में मुहम्मद इरफान आलम बिहपुर प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष बने।वहीं 26 दिसंबर को निवर्तमान अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ने जिलाध्यक्ष परवेज जमाल समेत जिला व प्रखंड कांग्रेसियों के समक्ष प्रभार सौंप दिया।वहीं नवमनोनीत अध्यक्ष इरफान आलम ने कहा पार्टी की मजबूती को लेकर सबको साथ लेकर एवं सबके सलाह से काम करूंगा। वहीं और बताया की आज बुधवार को पार्टी की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी अनिवार्य होगी। कार्यक्रम दिन के 11 बजे से शुरू होगी।
