


बिहपुर। बुधवार को बिहपुर थाना द्वारा थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में गंगा पार के गांव शहजादपुर, दुधैला नुरुद्दीनपुर,अमरी विशनपुर, अठगामा, मिर्जापुर, और कोदराभिता के कई स्थानों और दियारा में शराब बरामदगी के लिय स्थानीय चौकीदार के साथ छापामारी किया। साथ ही ग्राम पंचायत शहजादपुर में पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों को शराब सेवन और अन्य नशा से होने वाले नुकसान के प्रति आम लोगो को जागरूक करते हुए कहा नशा जीवन करता है बर्बाद।सब मिलकर करें इसका बहिष्कार।शराब का सेवन नही करने का शपथ भी दिलवाया।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या ग्रामीण मौजूद थे।
