भागलपुर/ निभाष मोदी
आज फैसला, किसके सर होगा ताज, मेयर उपमेयर और वार्ड पार्षद के कुर्सी को कौन करेंगे सुशोभित
भागलपुर, नगर निकाय के दूसरे चरण के मतदान की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच कृषि विश्वविद्यालय के डीएवी स्कूल प्रांगण में प्रारंभ हो गई है, सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की पुलिस एसआईटी की टीम बजरा की टीम एवं हर जगह चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को हो गया था, लोगों ने अपने मतों का प्रयोग कर मेयर उपमेयर और वार्ड पार्षद के भविष्य का फैसला ईवीएम मशीन में बटन दबाकर बंद कर दिया था, जिसकी गिनती शुरू हो गई है।
मेयर पद के लिए 9 उप मेयर पद के लिए 10 एवं पार्षद पद के लिए 217 प्रत्याशी मैदान में खड़े थे, आज उनके भाग्य का फैसला हो जाएगा ,सभी प्रत्याशी काफी उत्साहित हैं।
सभी पदों के लिए कांटे की टक्कर
भागलपुर नगर निकाय के दूसरे चरण में मेयर उप मेयर और वार्ड पार्षद के सर ताज की लड़ाई काफी रोचक होगी सभी पदों के लिए कांटो की टक्कर है मेरठ हो उप मेयर हो या फिर वार्ड पार्षद सभी प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थे अब देखना है किसके सर होगा ताज।