3
(2)

भागलपुर/निभाष मोदी

कुछ नए चेहरों को लोगों ने किया पसंद तो कुछ पुराने चेहरों ने अपना जगह रखा सुनिश्चित

भागलपुर,नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 में वोटरों ने अपना पसंदीदा मेयर के रूप में डॉक्टर वसुंधरा लाल को और उप मेयर के पद पर डॉ सलाउद्दीन अहसन को चुन लिया है, पार्षद के लिए कुछ नए चेहरे रहे तो कुछ पुराने चेहरे भी अपने जगहों को बरकरार रखा, वही सभी पदों के लिए प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर देखी गई, कुछ पुराने चेहरे दिखे तो ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों को लोगों ने पसंद किया, अब देखने वाली बात यह होगी कि नए चेहरे और कुछ पुराने पार्षद मिलकर किस तरह भागलपुर को विकास की ओर लेकर चलते हैं, जीतने वाले की खुशी का ठिकाना नहीं था और हारने वाले काफी मायूस दिखे।

भागलपुर को साफ व स्वच्छ रखूंगी- डॉक्टर वसुंधरा लाल( नवनिर्वाचित मेयर)

डॉक्टर वसुंधरा लाल ने मीडिया से मुखातिब होकर कहां मेरी पहली प्राथमिकता होगी भागलपुर का विकास, चाहे वह स्वास्थ्य क्षेत्र हो शिक्षा क्षेत्र हो या फिर साफ-सफाई क्षेत्र हो मैं चाहूंगा हर क्षेत्र में हमारा भागलपुर अब बोल रहे।

एकता अखंडता को बरकरार रखूंगा- डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन( नवनिर्वाचित उप मेयर)

भागलपुर के एकता और अखंडता को बरकरार रखते हुए भाईचारे का संदेश देकर भागलपुर का विकास होगा चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो भागलपुर अब्बल रहेगा।
भागलपुर नगर निगम में जिन्होंने अपना कुर्सी मेयर पद, उप मेयर पद और पार्षद पद के लिए सुनिश्चित किया वह इस प्रकार है:-

मेयर:- डॉक्टर वसुंधरा लाल( गजाला प्रवीण को हराकर बनी मेयर)

उप मेयर:- डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन( संतोष साह को हराकर बने उप मेयर)

वार्ड नंबर
01- प्रीति देवी
02- सोनी देवी
03- विकास कुमार
04- मनीष यादव
05- बीबी साहिन
06- मनोज पासवान
07- निजाहत अंसारी
08- जाबिर अंसारी
09- विभा देवी
10-
11- सविता देवी
12-
13- रंजीत कुमार
14- अनिल कुमार पासवान
15-
16- अमृता राज
17-
18-
19- प्रीति शेखर
20-
21-
22- निशा दुबे
23- रश्मि रंजन
24- बीबी नुसरत जहां
25- गोविंद बनर्जी
26- प्रीति कुमारी
27- निलेश कुमार
28- सईदा जफर
29- सिम्पी कुमारी
30- अभिषेक आनंद उर्फ सन्नी मिश्रा
31-
32- मीरा राय
33-
34-
35-
36-
37-
38-
39-
40- बदरुद्दीन उर्फ चुनना
41- संध्या गुप्ता
42- सरयुग साह
43- अरशदी बेगम
44- कहकशां परवीन
45- धीरज कुमार
46-
47- नसरीन बेगम
48- कल्पना देवी
49- शशि कला देवी
50- पंकज कुमार गुप्ता
51-

वही सबौर से मुख्य पार्षद पद के लिए दीपशिखा नंदपरिणा उपमुख्य पार्षद के लिए आनंद कुमार ने अपना जगह सुनिश्चित किया।

वहीं हबीबपुर से मुख्य पार्षद पद के लिए शहाबुद्दीन उर्फ मीनू और उप मुख्य पार्षद के रूप में रजी आलम को लोगों ने पसंद किया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: