पुलिस को घटनास्थल के समीप एक झाड़ी से मिला लोहे का रॉड। जिससे पुलिस मान रही है यह घटना हत्या हीं हैं।
रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव में बीते बुधवार की रात्रि ठेला पर चाय बेचने वाले कृष्ण देव साह उर्फ कृष्णा की मौत का कारण हत्या या दुर्घटना है यह गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। मृतक की पत्नी पूजा के बयान ने सब को उलझा कर रख दिया है। हालांकि नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल को इस घटना के संबंध में हत्या का कांड दर्ज करने का आदेश दिया है।
साथ ही यह भी कहा है कि हत्या या दुर्घटना इन दोनों बिंदुओं पर जांच किया जाए। रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर झारी से एक लोहे का रॉड मिला है। जिस पर खून लगा हुआ है। जिसे जप्त करते हुए जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा जा रहा है। पुलिस गहनता से इस हत्याकांड का जांच कर रही है। पुलिस ने परिजनों के ब्यान के आधार पर इस कांड का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अब पुलिस भी मान चुकी है कि यह घटना दुर्घटना नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। इधर मृतक के माता-पिता कृष्णा की मौत को हत्या मान रही है।
जिसके आलोक में उन्होंने बयान भी दिया है। जबकि कृष्णा की पत्नी पूजा देवी का कहना है कि उनकी मौत एक दुर्घटना है। हालांकि पत्नी की ब्यान में विश्वासनियता का अभाव प्रतीत हो रहा है। क्योंकि जिस रात यह घटना घटित हुई है उस रात पत्नी पूजा देवी सधुआ गांव में नहीं थी बल्कि अपने मायके में थी। फिर भी पूजा किस आधार पर यह बयान दे रही है कि कृष्णा की मौत हत्या नहीं बल्कि दुर्घटना के कारण हुई है। फिलहाल तो सधुआ गांव में जितनी मुंह उतनी बातें की जा रही है। अधिकांश लोग इस घटना को हत्या के रूप में दावा कर रही है। सबकी निगाहें पुलिस की अनुसंधान पर टिकी हुई है।